Sunday, January 14, 2018

शक्ति

मैं शक्ति हूँ मैं शक्ति हूँ

मैं सृजन का गीत हूँ
मृत्यु का रुदन भी हूँ
हूँ गृहस्थ की शान मैं
अघोरी का अभिमान भी हूँ

 मैं शक्ति हूँ मैं शक्ति हूँ

मैं साम हूँ मैं दाम हूँ
मैं दण्ड हूँ और भेद हूँ
मैं काल का भी काल हूँ
रौद्र हूँ महा विकराल हूँ

मैं शक्ति हूँ मैं शक्ति हूँ

मैं सौम्य हूँ तो अम्बा हूँ
पोषण करती अन्नपूर्णा हूँ
जो रुष्ठ हुई तो काली हूँ
संहार रूपिणी चामुंडा हूँ

मैं शक्ति हूँ मैं शक्ति हूँ

ब्रह्मा का पूर्ण ज्ञान हूँ मैं
श्री हरी की सारी माया हूँ
शिव का तांडव नृत्य हूँ मैं
संपूर्ण विश्व की काया हूँ

मैं शक्ति हूँ मैं शक्ति हूँ

4 comments:

Unknown said...

Superb..


Sakshi Rajak said...

Impact full. Al d best nd congrats

Unknown said...

Amazing.. truest beautiful

Veena said...

superb.. one of your best creation